Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अमरोहा में गंगा में जहरीला केमिकल से सैकड़ों मछलियों की हुई मौत।

अमरोहा में गंगा में जहरीला केमिकल से सैकड़ों मछलियों की हुई मौत, सुबह सबेरे लोगों ने मरे पक्षी देखे तो चला पता।




दरअसल आपके बता दें कि जनपद अमरोहा के हसनपुर थाना क्षेत्र के गांव धौरिया एतमाली में मछुआरों ने गंगा में जहरीला केमिकल डाल दिया। या फिर मामला कुछ और है, लेकिन जहरीले केमिकल से सैकड़ों मछलियां और कई पक्षीयों का मृत्यु हुई है।

 यह घटना शनिवार सुबह की है, जब ग्रामीणों ने गंगा के पानी में मरी हुई मछलियों और पक्षियों को देखा।

बता दें कि गांव धौरिया के ग्राम प्रधान गोपाल, अचल सिंह, राजू जाटव, छज्जन, पूरन सिंह व अन्य ग्रामीणों ने कहना है कि सुबह वो लोग उधर से गुजर रहे थे तब उनको मछलीयों के मरने की जानकारी हुई। 

वही तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी गई। और सूचना मिलते ही हसनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि मछुआरे यहां मछली पकड़ने के लिए आते हैं शायद उन्होंने ही गंगा में जहरीला केमिकल डालकर यह गंभीर समस्या पैदा की है। वही घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्राम प्रधान सहित अन्य ग्रामीणों ने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है। 

वही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

डीपीपी न्यूज़ से सुभाष चौधरी की रिपोर्ट

आप भी कॉमेंट कर अपनी रॉय जरूर दें..... और dppnews चैनल को subscribe करना विल्कुल न भुले, साथ ही किसी भी ख़बर को dppnews चैनल पर चलवाने के लिए या अन्य कोई जानकारी हमारे साथ साझा करने के लिए, आप हमारे फोन नं. 7409720947 पर कॉल या whatsapp के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते है। नमस्कार...

Post a Comment

0 Comments

Home

बिजनौर मे गांव में चोरों का बढ़ता आतंक, 6 माह में तीसरी बार ट्यूबवैलो पर हुई चोरी।