जनपद बिजनौर की तहसील चांदपुर विकासखंड जलीलपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम मानपुर में स्थित किसान इंटर कॉलेज में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया । कबड्डी प्रतियोगिता में केवल छात्राओं ने भाग लिया प्रतियोगिता सीनियर वर्ग एवं सब जूनियर वर्ग दो भागों में कराई गई सीनियर वर्ग की प्रथम पारी में विवेकानंद इंटर कॉलेज बरवाड़ा की टीम को किसान इंटर कॉलेज मानपुर की टीम ने 4 अनुपात 54 में (50,) पाइंटों से द्वितीय पारी में बाल ज्ञान इंटर कॉलेज बास्टा की टीम को श्री कृष्णा इंटर कॉलेज माहू जलीलपुर की टीम ने 16 अनुपात 32, में (16) पाइंटों से तृतीय पारी में जवाहर इंटर कॉलेज रसूलपुर नगला की टीम को किसान इंटर कॉलेज मानपुर की टीम ने 4 अनुपात 29 मे (25) पाइंटों से एवं चतुर्थ पारी में एम डी एम पब्लिक इंटर कॉलेज की टीम को किसान इंटर कॉलेज मानपुर की टीम ने 13 अनुपात 52 में (39) पाइंटों से हराकर फाइनल गेम में श्री कृष्णा इंटर कॉलेज माहू जलीलपुर की टीम को श्री किसान इंटर कॉलेज मानपुर की टीम ने 47 अनुपात 6 में ( 41) पाइंटों से हराकर विजय प्राप्त की!
और सब जूनियर वर्ग की प्रथम पारी में श्री कृष्णा इंटर कॉलेज माहू जलीलपुर की टीम ने विवेकानंद इंटर कॉलेज बरबाडा की टीम को 41 अनुपात 4 में (37) पाइंटों से एवं द्वितीय पारी में किसान इंटर कॉलेज मानपुर की टीम ने श्री कृष्णा इंटर कॉलेज माहू जलीलपुर की टीम को 44 अनुपात 12 में (32) पाइंटों से हराकर फाइनल गेम में जीत हासिल की।! कबड्ड़ी प्रतियोगिता डॉक्टर श्रीमती कोपल रस्तोगी प्रधानाचार्या राजकीय कन्या इंटर कॉलेज लुहारपुरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई खेल संचालक प्रधानाचार्य श्री राजेंद्र सिंह व इशरत अंसारी, एवं खेल कोच मनित ढाका, व हेमंत चौधरी उर्फ टोपल और टीम मैनेजर नरेश कुमार शर्मा एवं राजेंद्र पाल काशिव रहे ! प्रतियोगिता में मास्टर देशराज सिंह, मास्टर धर्म सिंह, मास्टर सोनू सिंह, मास्टर गौरव कुमार, मास्टर विजेंद्र सिंह, मास्टर सुरेश सिंह, मास्टर वचन सिंह, मास्टर करन सिंह, मास्टर जयप्रकाश सिंह, श्रीमती रविता मैडम, प्रीति मैडम, मोनिका मैडम, हिना कुमारी, आदि समस्त स्टाफ का सहयोग रहा! खेल संमापन्न उपरांत सभी विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया!!


0 Comments
Thanks