बिजनौर मे गांव में चोरों का बढ़ता आतंक, 6 माह में तीसरी बार ट्यूबवैलो पर हुई चोरी। किसानों ने लगाया पुलिस पर लापरवाही का आरोप।
बता दें कि थाना शिवाला कलां क्षेत्र के ग्राम मुस्ताबाद श्यामपुर में किसानों के ट्यूबवेलों से चोरी होने का मामला सामने आया है, किसानों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते छः माह के अंदर बीती रात फिर तीसरी बार गांव के 6 किसानो के ट्यूबवैलो से चोर केविल ऑपरेटर, स्टार्टर, चुरा कर ले गए हैं।
आईये जानते है कि पीड़ित किसानों ने हमारे सहपाछी सुभाष चौधरी से क्या कुछ कहा है
किसानों का आरोप है। कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होतो जा रहे है। क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही है। जिसपर क्षेत्रीय पुलिस कोई ध्यान नहीं दे रही है। इससे पहले भी कई बार चोरियां हो चुकी है। जिनका पुलिस आज तक भी खुलासा नहीं कर पाई है।
वही बीती रात किसान रानू तोमर, शौवीर सिंह, योगेंद्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, राजवीर सिंह, व जितेश कुमार के ट्यूबवैलो पर हुई चोरीयों की घटना के संबंध में पीड़ित किसानों ने आज मंगलवार की सुबह थाने पहुंचकर अज्ञात चोरो के खिलाफ पुलिस को तहरीर देनी चाही। जिसपर किसानों का कहना यह है कि पुलिस ने तहरीर लेने से मना कर दिया। और कुछ देर बाद क्षेत्र के एक संभ्रांत व्यक्ति के कहने पर तहरीर लेकर रख ली गई। लेकिनरसीद देने से इनकार कर दिया। कहां कि जांच के बाद ही रसीद दी जाएगी। वही पुलिस की इस कार्यशैली से क्षेत्र के किसानों में रोष व्याप्त है। आखिर क्यों पुलिस इन चोरी की घटनाओं पर अंकुश नही लगा पा रही है आप भी कॉमेंट कर अपनी रॉय जरूर दें।


0 Comments
Thanks