Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गर्भवती युवती को शादी के साल भर बाद आई प्रेमी की याद, प्रेमी के घर पहुंची, कहा- शादी तो इनसे ही होगी..तीनों परिवारों में हड़कंप मच गया।


रामपुर के मसवासी क्षेत्र के गांव की युवती शादी के एक साल के बाद ससुराल छोड़कर अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। युवक के परिजन अचानक विवाहिता के आ जाने से हतप्रभ रह गए। वह प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी हुई है। इस मामले को सुलझाने के लिए गांव में पंचायत का दौर चल रहा है। फिलहाल बात किसी नतीजे पर नहीं पहुंची।
दरअसल मामला मसवासी क्षेत्र के गांव का है। बताया जा रहा हैं कि युवती का गांव के 1 युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मामले की जानकारी जब युवती के परिजन को हुई, तो उन्होंने युवती पर पाबंदी लगाते हुए घर से बाहर निकलना बंद करा दिया। लेकिन इतनी पाबंदी के वाबजूद भी दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला बरकरार रहा। वही युवती के परिजन ने उसका रिश्ता कर दिया और दूसरे गांव के युवक से उसका विवाह करा दिया गया। लेकिन अब लगभग एक साल से विवाहिता अपने मायके में रहती थी। और वह गर्भवती भी है। वही रविवार की देर शाम वह पति को छोड़कर प्रेमी के घर पहुंच गई। जहां विवाहिता ने प्रेमी के परिजनों से कहा कि वह उससे शादी करके साथ ही रहेगी। जिसके बाद युवक के परिजन ने उसे बहुत समझाया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुई। वह बार-बार पति को छोड़कर प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी रही। प्रेमी युगल सजातीय हैं इसके चलते गांव में पंचायत का दौर चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments

Home

बिजनौर मे गांव में चोरों का बढ़ता आतंक, 6 माह में तीसरी बार ट्यूबवैलो पर हुई चोरी।