बिजनौर में दशहरे की दौड़ी लहर, धूम- धाम से दशहरा मनाने में जुटे लोग, शाम को होगा पुतला दहन, प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर किया पुख्ता इंतजाम।
दरअसल, आपको बता दें कि जनपद बिजनौर में दशहरा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जनपद में करीब 80 से अधिक जगहों पर रावण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा। इसके साथ ही, 72 से अधिक रामलीलाओं और मेलों का भी आयोजन हो रहा है। वही इस बार की प्रमुख रामलीला में सिर्फ 50 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा, जोकि खास आकर्षण का केंद्र बना रहेगा।
वही पुलिस और प्रशासन ने दशहरा पर्व के देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जनपद को 3 सुपर ज़ोन, 6 ज़ोन, 21 सेक्टर और 146 सब-सेक्टरों में बांटकर व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। यातायात पुलिस, पीएसी और स्थानीय पुलिस की तैनाती भी भारी संख्या में की गई है, ताकि किसी प्रकार से कोई घटना न हो। जनपद भर में दशहरा को लेकर उत्साह का माहौल है रावण दहन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
डीपीपी न्यूज़ से शिकुल कुमार की रिपोर्ट
आप भी कॉमेंट कर अपनी रॉय जरूर दें..... और dppnews चैनल को subscribe करना विल्कुल न भुले, साथ ही किसी भी ख़बर को dppnews चैनल पर चलवाने के लिए या अन्य कोई जानकारी हमारे साथ साझा करने के लिए, आप हमारे फोन नं. 7409720947 पर कॉल या whatsapp के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते है। नमस्कार...


0 Comments
Thanks