Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बिजनौर: आशिक मिजाज आसिफ को दो बच्चों की मां के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ा खूब की धुनाई।

बिजनौर: आशिक मिजाज आसिफ को दो बच्चों की मां के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ा खूब की धुनाई

आसिफ
थाना कोतवाली देहात से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक आशिफ नाम का आशिक दो बच्चों की मां से मिलेंने कोतवाली देहात पहुंच गया। जिसको मोहल्ले वालों और गांव वालों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और उसके बाद गांव वाशियों और महिला के ससुरालियों ने मिलकर आशिक आसिफ की खूब धुनाई करते हुए। आशिकी का भूत उतार दिया और पूरे एक दिन बंद रखा। इस आशिक मिजाज के साथ एक और लड़का बताया जा रहा है।

थाना धामपुर के ग्राम पाडली मांडू का निवासी का मामला।
आपको बता दें यह रंगीला आशिक मिजाज आसिफ थाना धामपुर के ग्राम पाडली मांडू का रहने वाला है जो ग्राम पाली मांडू में सैलून की दुकान चलता है जानकारी के अनुसार; उसने शुक्रवार की सुबह को अपनी दाढ़ी बनई और घटना को अंजाम देने पहुंच गया, जोकि ऐसी वैसी घटनाओं को बहुत छोटी समझता है। इससे पहले भी यह एक बसे बसाए घर को उजड़ चुका है, सूत्रों की माने तो यह रंगीन मिजाज आशिक कल शुक्रवार को एक शादीशुदा दो बच्चों की मां से मिलने उसके घर कोतवाली देहात पहुंच गया। जिस महिला की शादी लगभग 4 साल पहले हुई थी, बताया यह भी जा रहा है जब उसको रंगरलियां मनाते हुए मोहल्ले वासियों ने पकड़ लिया। उसके बाद उसकी जमकर धुनाई भी की और आशिकी का सारा भूत उतार दिया लड़की पक्ष व लड़का पक्ष और आशिक मिजाज आशिक पक्ष ग्राम प्रधान (कोतवाली देहात) की कोतवाली देहात में मीटिंग भी हुई और उसके बाद उसे छोड़ दिया गया। अब देखना यह है कि यह बात कहां आकर रूकती है और कहानी क्या रूप लेती है।


आसिफ
आपको यह भी बता दे की तुगलकी फरमान जारी करने वालों ने न तो इतनी बड़ी घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी। और न ही किसी अन्य व्यक्ति को लगने दी गई और खुद ही जज और वकील बन बैठे। क्योंकि यह इतनी बड़ी घटना है कि आशिक के चारों तरफ शरीर और मुंह पर बैलडो से पीटने के निशान है और आपको यह भी बता दें कि रंगीन मिजाज आशिक का मोबाइल फोन कोतवाली के मौजूदा आदमियों के पास है जो के आशिक से छीना गया है। जिसके अंदर और भी महिलाओं की अश्लील पिक्चर बताई जा रही है और इतनी बड़ी कमिर्यों को छुपाना कोतवाली के मौजूदा प्रधान व पंचों पर सवाल उठता है अब देखना यह है कि क्या पुलिस प्रशासन इसमें कोई एक्सन लेगा क्योंकि कुछ समय पहले थाना कोतवाली देहात में तीबडी के एक व्यक्ति की जान पीटटे-पीटते ले ली गई थी और इल्जाम पुलिस पर आया था। अब सबसे बड़ा सवाल यह बनता है कि क्या इस मामले पर आलाअधिकारियों को संज्ञान में लेकर जांच नहीं करानी चहिए। आखिर कब तक इस तरह की वारदात समाज में घतित होती रहेगी।


(DPPNEWS)
दैनिक प्रथम पत्रिका से संवाददाता इसरार की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments

Home

बिजनौर मे गांव में चोरों का बढ़ता आतंक, 6 माह में तीसरी बार ट्यूबवैलो पर हुई चोरी।