Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बिजनौर के चाँदपुर क्षेत्र में महिलाओं से भरे टेम्पों में कार ने मारी पीछे से मारी टक्कर, रामलीला देख घर लौट रही महिला की मृत्यु।

बिजनौर के चाँदपुर क्षेत्र में महिलाओं से भरे टेम्पों में कार ने मारी पीछे से मारी टक्कर, रामलीला देख घर लौट रही महिला की मृत्यु।




दरअसल, बताया जा रहा है कि चांदपुर क्षेत्र के गांव मिर्जापुर बेला की रहने वाली महिलाएं चांदपुर से रामलीला देखकर शनिवार देर रात एक टेम्पो में सवार होकर अपने गांव वापस लौट रही थी, उसी दौरान जब एक टेम्पो महिलाओं से भरा चांदपुर - धनौरा मार्ग पर स्थित ईंट भट्टे के पास पहुंचा तब पीछे से आ रही एक कार ने टेम्पों में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे टेम्पो सड़क किनारे खंदी में जा गिरा। टेम्पों के खंदी में गिरते ही चीखपुकार मच गई। 

घटना के बाद ऐम्बुलेंस द्वारा सीएचसी स्याऊ में 7 महिलाओं सहित दो बच्चों को भर्ती कराया गया था, डॉक्टरों ने 4 घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जिनमें से क्रान्ति नामक महिला की मौत हो गई हैं जबकि तीन का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा हैं। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को हिरासत में लेकर शव‌ को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं और पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वही इस मामले में सीओ चांदपुर राजेश सोलंकी ने भी महिला की मृत्यु होने की पुष्टि की हैं ।

डीपीपी न्यूज़ से सुभाष चौधरी की रिपोर्ट

आप भी कॉमेंट कर अपनी रॉय जरूर दें..... और dppnews चैनल को subscribe करना विल्कुल न भुले, साथ ही किसी भी ख़बर को dppnews चैनल पर चलवाने के लिए या अन्य कोई जानकारी हमारे साथ साझा करने के लिए, आप हमारे फोन नं. 7409720947 पर कॉल या whatsapp के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते है। नमस्कार...

Post a Comment

0 Comments

Home

बिजनौर मे गांव में चोरों का बढ़ता आतंक, 6 माह में तीसरी बार ट्यूबवैलो पर हुई चोरी।