Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बिजनौर न्यूज़: टॉर्च की रोशनी में दिखा बाघ, लोगों में मची अफरा-तफरी, खतरे में आबादी की सुरक्षा



दरअसल जनपद बिजनौर के कालागढ़ में सूखासोत एवं प्रवेश द्वार के निकट बाघ की चहल कदमी से अफरा-तफरी मच गई। कालागढ़ में यूं तो वन्यजीवों की आवाजाही आम बात है। नई कॉलोनी केंद्रीय कॉलोनी के रास्तों में वन्य जीव अक्सर लोगों के सामने आ जाते हैं। Monetize your website traffic with yX Media वहीं, रविवार की रात्रि में एक बाघ सीमा पर बने प्रवेश द्वार के निकट से होता हुआ सूखासोत में विचरण करता देखा गया। नागरिकों शमसुद्दीन अंसारी, आसिफ अंसारी, राजवीर सिंह आदि का कहना है कि बाघ के इस क्षेत्र में दिखाई देने से असुरक्षा की स्थिति पैदा हो रही है। रात्रि में वहां से गुजरने वाले राहगीर एवं सुबह के समय मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों की सुरक्षा को खतरा है। Monetize your website traffic with yX Media उधर, निकट में नई बस्ती हेड़िया एवं पुराना कालागढ़ आबादी की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई है। काफी देर तक लोग टॉर्च की रोशनी में बाघ को सूखासोत में विचरण करते हुए देखते रहे। yX Media - Monetize your website traffic with us

Post a Comment

0 Comments

Home

बिजनौर मे गांव में चोरों का बढ़ता आतंक, 6 माह में तीसरी बार ट्यूबवैलो पर हुई चोरी।