Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नजीबाबाद न्यूज़: रोडवेज और बाइक की जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों की मृत्यू से परिजनों में मचा कोहराम।



नजीबाबाद न्यूज़: रोडवेज और बाइक की जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों की मृत्यू से परिजनों में मचा कोहराम।


दरअसल, जनपद बिजनौर क्षेत्र में उस समय बड़ी दुर्घटना हो गई जब हरिद्वार- नजीबाबाद मार्ग पर थाना मंडावली क्षेत्र में उत्तराखंड के रुद्रपुर डिपो की एक बस की चपेट में एक बाइक आ गई. बाइक के चपेट में आने से बाइक पर सवार तीन युवकों की मृत्यू हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों बाइक सवार युवक थाना मंडावली क्षेत्र की गदायिका मार्ग से मंडावली आ जा रहे थे। उसी दौरान जैसे ही बाइक सवारों की हाईवे पर पहुची तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में आ गए। इसे भी पढ़ें:- बिजनौर का युवा


बता दें कि तीनों बाइक सवारो की मृत्यू के बाद से मृतकों के गांव फजलपुर मान उर्फ गदायिका में रोष का माहौल व्याप्त, बताया जा रहा है कि मृतक शहजाद सेंट मेरी स्कूल मंडावली का कक्षा 9 का छात्र है। साथ ही मृतक अफजल और नौशाद मुंबई में नाई का काम करते थे। दोनों करीब एक महिने से अपने घर आए हुए थे। दोनों को जल्द ही मुंबई वापस जाना था। लेकिन इसी बीच दुर्घटना हो गई, वही तीनों युवकों के साथ हुई दुर्घटना का कारण बिना हेलमेट के बाइक चलाना और लापरवाही बताया जा रहा है। इसे भी पढ़ें:- बिजनौर का युवा नेता।

वही मृतकों के नाम 22 वर्षीय नौशाद पुत्र राशिद, 20 वर्षीय अफजल पुत्र कलवा व 18 वर्षीय शहजाद पुत्र शाहिद हैं।

सूचना मिलने पर मौके पर सीओ अनिल कुमार सिंह, थाना मंडावली प्रभारी सुदेश पाल, नांगल सोती प्रभारी अशोक कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जें मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। और रुद्रपुर डिपो की बस को भी अपने कब्जे में ले लिया गया। इस पर क्लिक करें:- @DppNews

दैनिक प्रथम पत्रिका से शिकुल कुमार की रिपोर्ट




Post a Comment

0 Comments

Home

बिजनौर मे गांव में चोरों का बढ़ता आतंक, 6 माह में तीसरी बार ट्यूबवैलो पर हुई चोरी।