Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बिजनौर से बड़ी खबर, बैंक के सामने मारपीट पर मचा लूट का शोर, आनन-फानन में दौड़ी पुलिस.

 बिजनौर से बड़ी खबर, बैंक के सामने मारपीट पर मचा लूट का शोर, आननफानन में दौड़ी पुलिस.

थाना कोतवाली नगर बिजनौर

दरअसल, जनपद बिजनौर के सिविल लाइन में उस समय हड़कंप मच गया, जब दिनदहाड़े सिविल लाइन स्थित बड़ौदा बैंक की शाखा के बाहर लूट होने का शोर मच गया। वही लूट की खबर मिलते ही मामला आग की तरह फैल गया हड़कंप मचता देख पुलिस भी दौड़ पड़ी। इसे भी पढ़ें:- गांव भौकपरहेड़ी में पहुंचा बिजनौर का युवा नेता

मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और बैंक से रकम की निकासी को लेकर जानकारी ली। और पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए पड़ताल में लग गई। इसे भी पढ़ें:- @DppNews

जिन पर लगा लूट का आरोप वह खुद ही पहुंचे थाने...
बताया जा रहा है कि जिन पर लूट का आरोप लगा था, वह खुद ही थाने पहुंच गए। साथ पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पड़ताल की जिसमें मामला मारपीट का निकलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।

दैनिक प्रथम पत्रिका से शिकुल कुमार की रिपोर्ट



Post a Comment

0 Comments

Home

बिजनौर मे गांव में चोरों का बढ़ता आतंक, 6 माह में तीसरी बार ट्यूबवैलो पर हुई चोरी।