बिजनौर न्यूज़: बिजनौर वासियों को सीएम योगी की बड़ी सौगात, हरिद्वार से बिजनौर वाया मेरठ लेकर जाएंगे गंगा एक्सप्रेस-वे
दरअसल, जनपद बिजनौर में नजीबाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत जालबपुर गुदड़ में स्थित दि होराइजन स्कूल के परिसर में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे, जहां सीएम योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन का उद्घाटन करते हुए। वही पर लगी प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन किया गया।
बता दें कि इस दौरान सीएम योगी ने यह भी कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे मेरठ से हरिद्वार बिजनौर के रास्ते लेकर जाएंगे। विदुरकुटी का भी पुनरुद्धार किया जा रहा है। साथ ही कहा कि डबल इंजन की सरकार गारंटी देने आई है कि भूख और बीमारी में उपचार के अभाव में कोई मृत्यू नहीं होगी। इसे भी पढ़ें:- बिजनौर का युवा नेता
सीएम योगी ने यह भी कहा कि एक जिला एक उत्पाद से उद्यमियों को नई गति मिली है, नई प्रेरणा मिली है। प्रधानमंत्री मुद्रा समेत अन्य योजनाओं का लाभ भी मिला है। पहले की सरकारों में एक गरीब बीमार होने पर पूरा परिवार असहाय हो जाता था। लेकिन अब सरकार गरीबों के साथ खड़ी है। प्रदेश में 10 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना के पांच लाख रुपये के मुफ्त इलाज का बीमा कवर दिया गया है। इसे भी पढ़ें:- बिजनौर के किसानो में गुस्सा?
वही सीएम योगी पूर्व की सरकारों पर भी बरसते हुए बोले कि पहले की सरकारें गरीबों को भूख, बीमारी और मकानों के अभाव में मार देतीं थीं। कुछ चुनिंदा को ही नौकरी मिलती थी। साथ ही कांवड़ यात्रा निकालने की बात करने वालों पर झूठा मुकदमा कर देतीं थीं। आज कांवड़ यात्रा निकल रही है। राम मंदिर का निर्माण भी हो रहा है। युवाओं को हमारी सरकार ने नौकरी देने का काम किया है। इसे भी पढ़ें:- बिजनौर की महिलाओं ने न्याय की जंग की शुरू?
यह भी बता दें कि सीएम योगी ने दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय आजीविका मिशन के लाभार्थियों सरिता दूबे एवं दुलारी को 22.84 करोड़ का डेमो चेक, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सुषमा एवं शीला को आवास की चाबी, प्रधानमंत्री रोजगार के तहत अतीकुर्रहमान को 10 लाख का डेमो चैक, सना एवं निर्मल को लैपटॉप वितरित किया। तेजरतन और तारावती को घरौनी प्रमाणपत्र दिया। इसे भी पढ़ें:- बिजनौर के ग्रामप्रधान पुत्र ने विधायक पति के बारे में ऐसा क्यों कहा?
सीएम योगी ने नन्हे मुन्ने बच्चों को दुलार कर उनका अन्नप्राशन कराया और उपहार दिए। 2 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म भी पूरी की।
सीएम योगी ने यह भी कहा कि जनपद बिजनौर सहित पूरा देश विकसित भारत के निर्माण के लिए और संकल्पित है। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनपद बिजनौर के 567 ग्रामों सहित प्रदेश के हज़ारों गांव एवं शहरों तक पहुंच चुकी है। आज देश में गरीबों और जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, गरीबों के घर में निशुल्क शौचालय, जनधन अकाउंट योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम सम्मान निधि और पीएम स्वनिधि जैसी तमाम लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
वर्ष 2014 से पहले सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने में भेदभाव किया जाता था, लेकिन वर्तमान सरकार बिना धर्म जाति वर्ग के सभी पात्र लाभार्थियों को शासकीय योजना का भरपूर लाभ पहुंचा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साढ़े 9 वर्षों में उत्तर प्रदेश में 55 लाख से अधिक परिवारों को आवास, 3 करोड़ परिवारों को शौचालय, 10 करोड़ लोगों का आयुष्मान भारत कार्ड का लाभ दिया गया। जिन लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है, वह मोदी की गारंटी वैन के पास आएं और अपनी जुबानी अपनी कहानी सुनाएं तथा लोगों को अपने अनुभव बताएं, ताकि वंचित पात्र लोग इनका लाभ अर्जित कर सके।
वही इस कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी सहित, प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह, एमएलसी एवं पूर्व मंत्री अशोक कटारिया, सूचि मौसम चौधरी, पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह, पूर्व सांसद यशवंत सिंह, ऐश्वर्य मौसम चौधरी आदि मौजूद रहे। इसे भी पढ़ें:- @dppnews
दैनिक प्रथम पत्रिका से शिकुल कुमार की रिपोर्ट




0 Comments
Thanks