Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बिजनौर न्यूज़ : गोवर्धन पूजन हर्षोल्लास से विधिवत रूप से मनाया गया।

बिजनौर न्यूज़ : गोवर्धन पूजन हर्षोल्लास से विधिवत रूप से मनाया गया।

शिवाला कला: (DPPNEWS )

पूजन करते लोग


दरअसल जनपद भर में सोमवार शाम को गोवर्धन पूजन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दीपावली के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने  गोवर्धन महाराज की परिवार सहित  पूजा-अर्चना कर परिवार में खुशहाली की  कामना की ।पूरे विधि-विधान के साथ पूजन कर परिक्रमा की पंडित रेवती प्रसाद शर्मा ने बताया कि कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को गोवर्धन का उत्सव मनाया जाता है। दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा की जाती है।

बता दें कि लोग इसे अन्नकूट के नाम से भी जानते हैं। उन्होंने बताया कि गोवर्धन पूजा भगवान कृष्ण के अवतार के बाद द्वापर युग से शुरू हुई। इस दिन गाय बैल आदि पशुओं को स्नान कराकर फूल माला, धूप, चंदन आदि से उनका पूजन किया जाता है। गोबर से मानव रूपी गोवर्धन पर्वत बनाकर जल, मौली, रोली, चावल, फूल दही तथा घी का दीपक जलाकर पूजा करते हैं और परिक्रमा करते है। दीपपर्व में आगे गांव-गांव, कस्बों-कस्बों मे पारंपरिक त्योहार  भाईदूज के साथ ही पांच दिवसीय दीपावली महोत्सव का भी समापन हो जाएगा।


दैनिक प्रथम पत्रिका से सुभाष चौधरी की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments

Home

बिजनौर मे गांव में चोरों का बढ़ता आतंक, 6 माह में तीसरी बार ट्यूबवैलो पर हुई चोरी।