बिजनौर न्यूज़: बिचौलिए ने की हर्ष फायरिंग, महिला की गर्दन में लगी गोली।
मंडावर। गांव नंगला महेश्वरी में बुधवार को लग्न रिश्ते में बिचौलिए ने हर्ष फायरिंग कर दी। हर्ष फायरिंग में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बुधवार को नंगला महेश्वरी निवासी फूल सिंह के पुत्र रोहित का लग्न रिश्ता नहटौर थाना क्षेत्र के गांव बसावनपुर से आया था। शाम को किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव गोविंदपुर निवासी बिचौलिए संजय ने हर्ष फायरिंग कर दी। इस दौरान गोली लग्न रिश्ते में शामिल होने आई रीना पत्नी ज्ञानेंद्र की गर्दन में जा लगी। गोली लगने के बाद समारोह में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि बिचौलिए ने अपनी लाइसेंसी दो नाली बंदूक से हर्ष फायरिंग कर दी। घटना के बाद महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी की भी तलाश कर रहे हैं।
दैनिक प्रथम पत्रिका से शिकुल कुमार की रिपोर्ट


0 Comments
Thanks