Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बिजनौर के गांव में भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज की हुई प्रथम मीटिंग।

बिजनौर के गांव में भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज की हुई प्रथम मीटिंग।

दरअसल आपको बता दें कि आज भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज की पहली मीटिंग गाँव मौजीपुर, बिजनौर में माता जी बृज बाला देवी जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई !

गांव मौजीपुर में महिलाओं से मीटिंग मे संवाद करते हुए माता जी बृज बाला देवी जी

वही मीटिंग में महिलाओं को बताया गया कि भारतीय महिला महाशक्ति संगठन का उद्देश्य पूरे देश से महिलाओं को संगठित कर उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना, उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और बेरोजगार महिलाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है !

माताजी ब्रजबाला देवी ने बताया कि आज नशा पूरी तराह से समाज में फ़ैल चुका है और 75 प्रतिशत घर नशे की चपेट में हैं। जिसकी वज़ह से घरेलू हिंसा और महिलाओं के साथ मारपीट की वारदात दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिसको देखते हुए, अब गाँव - कस्बों और शहरों में मीटिंग रखी जाएँगी और पीड़ित महिलाओं की समस्याएं सुनी जायेगी और उनका समाधान कराया जायेगा !

साथ ही सभी महिलाओं से टीम के साथ जुड़ने और ज़्यादा से ज़्यादा महिलाओं को टीम से जोड़ने की भी अपील की है।

गांव मौजीपुर में महिलाओं से मीटिंग मे संवाद करते हुए माता जी बृज बाला देवी जी

अंत में माता जी ब्रजबाला देवी जी ने सभी को गोवर्धन पूजा और भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और दिनांक 18 नवम्बर 2023 को गाँव गंगा जलालपुर में होने वाली मीटिंग की भी सूचना देते हुए, ज़्यादा से ज़्यादा महिलाओं से मीटिंग में शामिल होने का आह्वान किया।

@DPPNEWS संपर्क सूत्र...

दैनिक प्रथम पत्रिका से शिकुल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments

Home

बिजनौर मे गांव में चोरों का बढ़ता आतंक, 6 माह में तीसरी बार ट्यूबवैलो पर हुई चोरी।