Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गाजियाबाद न्यूज़: धूमधाम से मनाई गई दीपावली, दिनभर हुई खरीदारी, पाबंदियों के बाद भी रातभर हुई आतिशबाजी़।

गाजियाबाद न्यूज़: धूमधाम से मनाई गई दीपावली, दिनभर हुई खरीदारी, पाबंदियों के बाद भी रातभर हुई आतिशबाजी़।


दरअसल आपको बता दें कि जहां पुरे देश में दीपावली के पावन त्यौहार के अवसर पर दिनभर बाजारों में रोनक बनी रही। लोगों ने जमकर खरीदारी की लेकिन जैसे ही शाम का समय हुआ तो सभी के घर सज-धज कर जगमगा उठे। सभी घर दीयों व मोमबत्ती की रोशनी से जगमगा उठे। मानो जैसे धरती पर ही स्वर्ग का नजारा हो।

सभी ने अपने- अपने घरों में मान्यताओं के अनुसार मां लक्ष्मी की पूजा विधिवत रूप से सम्पन की, लेकिन फिर वही गली-गलीयारों से पटाखे फूटने (आतिसबाजी़) की आवाज़ें आने लगी, जोकि देर रात तक बरकरार रही।


नियमों की उड़ी धज्जियां जमकर हुई आतिशबाजी के बाद छा गया चारों और धूआ।
बता दें कि शाम होते ही गाजियाबाद के अधिकांश क्षेत्र में आतिशबाजी होने लगी। जबकि सभी प्रकार के पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया था। उसके बाबजूद भी लोग नही माने और लोहियानगर, पुराना विजयनगर, राजनगर एक्सटेंसन, शास्त्रीनगर, कविनगर में जमकर आतिशबाजी कर उड़ाई गई नियमों की धज्जियां। जिससे दवा की गुणवत्ता खराब हुई है और मौसम में भी बदलाब देखने को मिला है।

प्रकृति का दीपावली गिफ्ट लोगों ने ठुकराया, हवा की गुणवत्ता फि हुी खराब, मौसम में भी बदलाव
दीपावली के पावन पर्व पर खूब पटाखें फूटे।


दैनिक प्रथम पत्रिका से शिकुल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments

Home

बिजनौर मे गांव में चोरों का बढ़ता आतंक, 6 माह में तीसरी बार ट्यूबवैलो पर हुई चोरी।