Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बिजनौर न्यूज़: प्रधानाचार्य श्री बलराज सिंह के मार्गदर्शन में कॉलेज स्टॉफ ने छात्र छात्राओं संग मिलकर, ग्राम बास्टा में...

गांधी इन्टर कॉलेज बास्टा के प्रधानाचार्य श्री बलराज सिंह के मार्गदर्शन में कॉलेज स्टॉफ ने छात्र छात्राओं संग मिलकर, ग्राम बास्टा की महीलाओ को मतदान के प्रति जागरूक कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया।


दरअसल, जनपद बिजनौर की तहसील चांदपुर के अंतर्गत आने वाले श्री गांधी इन्टर कॉलेज बास्टा के प्रधानाचार्य श्री बलराज सिंह के मार्गदर्शन में स्वीप योजना के अंतर्गत कालेज के समस्त स्टाफ ने अपने कॉलेज के छात्र, छात्राओं के संग मिलकर ग्राम बास्टा की महीलाओ को मतदान के प्रति जागरूक कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया और महिलाओं के साथ-साथ कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं को भी मतदान का महत्व समझाते हुए बाबू संजीव त्यागी ने बताया! कि हमारा भारत देश एक लोकतांत्रिक देश है यहां आम जनता को ही सर्वोपरि माना जाता है और आम जनता ही मतदान के द्वारा तय करती है कि देश का शासक व उनका प्रतिनिधि कैसा हो।

उन्होंने ने बताया कि जहां मतदान करने का अधिकार नहीं होता। तो ऐसे देश में तानाशाही का राज होता है और हमारे देश में लोकतंत्र है इसलिए मतदान करना हमारा अधिकार एवं कर्तव्य है इसलिए हमें मतदान का पता होना एवं मतदान में शामिल होना चाहिए।

वही इस मतदान जागरूक कार्यक्रम के अवसर पर मास्टर- सुशील कुमार, गौरव कुमार, श्री महेंद्र सिंह , देवेंद्र कुमार सहित आदि शिक्षक उपस्थित रहे।


दैनिक प्रथम पत्रिका से इदरीश देशवाल की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments

Home

बिजनौर मे गांव में चोरों का बढ़ता आतंक, 6 माह में तीसरी बार ट्यूबवैलो पर हुई चोरी।