गांधी इन्टर कॉलेज बास्टा के प्रधानाचार्य श्री बलराज सिंह के मार्गदर्शन में कॉलेज स्टॉफ ने छात्र छात्राओं संग मिलकर, ग्राम बास्टा की महीलाओ को मतदान के प्रति जागरूक कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने ने बताया कि जहां मतदान करने का अधिकार नहीं होता। तो ऐसे देश में तानाशाही का राज होता है और हमारे देश में लोकतंत्र है इसलिए मतदान करना हमारा अधिकार एवं कर्तव्य है इसलिए हमें मतदान का पता होना एवं मतदान में शामिल होना चाहिए।
वही इस मतदान जागरूक कार्यक्रम के अवसर पर मास्टर- सुशील कुमार, गौरव कुमार, श्री महेंद्र सिंह , देवेंद्र कुमार सहित आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
दैनिक प्रथम पत्रिका से इदरीश देशवाल की रिपोर्ट


0 Comments
Thanks