Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बिजनौर न्यूज: जेई रियासत अली को देखते ही कनेक्शन धारी में दौड़ा 33000 वोल्टेज का करंट।

बिजनौर न्यूज: जेई रियासत अली को देखते ही कनेक्शन धारी में दौड़ा 33000 वोल्टेज का करंट।


नूरपुर बिजली विभाग के कर्मचारियों की हुई जमकर पिटाई।

आपको बता दे यह पूरा मामला थाना नूरपुर के अंतर्गत आने वाले रहटा बिजली घर का है जोकि नूरपुर बिजली विभाग की ही शाखा है जहां पर बिजली विभाग के जेई रियासत अली और एस डीओ साहब कुछ कर्मचारियों के साथ गांव मंडैयों में डिस्कनेक्शन चार्ज के लिए गए हुए थे,

लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों को क्या पता था कि हम पर ही बिजली गिरने वाली है और वही हुआ कुछ कनेक्शन धारियों ने जैसे ही रियासत अली को देखते ही 33 हजार वोल्टेज का करंट दौड़ गया और उन्होंने जैई साहब की जमकर धुनाई कर दी। और राज की बात तो यह है की यह सारा नजर एस डीओ साहब की आंखों के सामने हुआ। जैई रियासत अली को बिजली विभाग के  एस डी ओ  साहब भी अपनी आंखों से मोके पर जेई साहब को पिटता हुआ देखते रहे जोकि वीडियो में साफ नजर आ रहा है अब गलती किसकी है कौन गलत है यह जांच का विषय है जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

दैनिक प्रथम पत्रिका से इसरार अहमद की रिपोर्ट...

Post a Comment

0 Comments

Home

बिजनौर मे गांव में चोरों का बढ़ता आतंक, 6 माह में तीसरी बार ट्यूबवैलो पर हुई चोरी।