गाजियाबाद न्यूज़: बाजार में रही रौनक, खरीदारी करने पहुंचे ग्राहक
दीपावली त्यौहार पर बाजार में रौनक का माहौल। बाजार में पिछले चार दिनों से दुकानें सजनी शुरू हो गईं थीं। दीपावली की वजह से सामान लेने में विशेष छूट भी दे रहे दुकानदार। जिससे जनता में खरीदारी करने को लेकर अधिक उत्सुकता दिखाई दे रही हैं। वही मिठाई और ड्राईफ्रूट की दुकानों पर खूब भीड़ लग रही है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक में दिपावली पर्व पर उत्साह।क्योंकि दीपावली पर सभी एक-दूसरे को मिठाई और ड्राईफ्रूट का गिफ्ट देकर शुभकामनाएं देते हैं।
बता दें कि दिपावली के त्यौहार पर लोग मिठाईयां, आभूषण, बर्तन, कपड़ें, इलेक्ट्रानिक्स सामान आदी की खरीदारी कर रहें हैं।लेकिन इन बार दुकानों पर आतिशबाजी का सानान पटाखे नहीं दिखाई दें रहें है। आज रविवार को दीपावली है।
आपको यह भी बता दें कि धनतेरस और छोटी दीपावली के दिन लोगों ने जमकर खरीदारी जिसके चलते देर रात तक बाजार में ग्राहकों के आने-जाने का सिलसिला चलता रहा।
दीपावली दीपों का त्योहार
कहा जाता है कि दीपावली दीपों का त्योहार है लेकिन आज-कल दीपों की जगह लोग इलेक्ट्रानिक लाइट और झालरों का ज्यादा उपयोग करने लगें है। इसी के चलते बाजार में दुकानो पर झालरों से सजाया गया है।
गांव- देहात में भी धूमधाम से मनाई जाएगी दिपावली
बता दें कि दीपावली की तैयारियों मे सिर्फ शहर ही नहीं गांवों में भी लोग जोर-शोर से लगे हुए है। नौकरी पेसा लोग दीपावली की छुट्टीयां लेकर घर के लिए निकल दिए जिससे दिन भर राजमार्गों व शहर की सड़को पर भीड़- भाड़ व जाम जैसी स्थिति बनी रही।






0 Comments
Thanks