Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बिजनौर न्यूज़: भाकियू नेता की गिरफ्तारी के विरोध में कार्यकर्ताओं में रोष, जगह जगह धरना-प्रदर्शन कर किया।

बिजनौर न्यूज़: भाकियू नेता की गिरफ्तारी के विरोध में कार्यकर्ताओं में रोष, जगह जगह धरना-प्रदर्शन कर किया। दरअसल आपको बड़ा दे कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव चौधरी युद्धवीर सिंह को दिल्ली हवाई अड्डे पर उनके प्रतिनिधि मंडल सहित रोक कर हिरासत में लिया गया था। वही इसके विरोध में बिजनौर मुजफ्फरनगर, शामली व सहारनपुर सहित पश्चिमी यूपी के कई जिलों में कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया।


बता दे कि जनपद बिजनौर में संगठन के आह्वान पर जिला मुख्यालय, नगीना हाईवे टोल प्लाजा सहित थानों- चौकी पर मुरादाबाद मंडल के सभी सम्मानित भाकियू किसान नेताओं व किसानों ने प्रदर्शन कर धरना दिया। बुधवार सुबह 9 बजे से ही धरना प्रदर्शन शुरू हुआ। इसी दौरान चौधरी युद्धवीर सिंह के रिहा होने के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने आंदोलन वापस लेने की घोषणा कर दी। जिसके बाद कार्यकर्ता वापस लौट आए। किसान नेताओं के अनुसार बिजनौर कोतवाली, नजीबाबाद ब्लॉक नांगल थाना, किरतपुर ब्लॉक किरतपुर थान, हल्दौर थाने पर, चांदपुर थाना, नूरपुर थाना, स्योहारा थाना, धामपुर, अफजलगढ़, नहटौर थानों तथा कोतवाली टोल प्लाजा पुरैनी पर धरना दिया। वही इस दौरान शीशपाल सिंह, बरम सिंह, विनीत चौधरी, ऋषिपाल सिंह, चंद्रपाल सिंह, समारपाल सिंह व लोकेश कुमार आदि ने नूरपुर थाना क्षेत्र नूरपुर - चांदपुर अमरोहा मार्ग स्थित चौकी गौ रक्षक धाम चौकी पर धरना प्रदर्शन कियाl
दैनिक प्रथम पत्रिका से सुभाष चौधरी की रिपोर्ट






Post a Comment

0 Comments

Home

बिजनौर मे गांव में चोरों का बढ़ता आतंक, 6 माह में तीसरी बार ट्यूबवैलो पर हुई चोरी।