बता दे कि जनपद बिजनौर में संगठन के आह्वान पर जिला मुख्यालय, नगीना हाईवे टोल प्लाजा सहित थानों- चौकी पर मुरादाबाद मंडल के सभी सम्मानित भाकियू किसान नेताओं व किसानों ने प्रदर्शन कर धरना दिया। बुधवार सुबह 9 बजे से ही धरना प्रदर्शन शुरू हुआ।
इसी दौरान चौधरी युद्धवीर सिंह के रिहा होने के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने आंदोलन वापस लेने की घोषणा कर दी। जिसके बाद कार्यकर्ता वापस लौट आए।
किसान नेताओं के अनुसार बिजनौर कोतवाली, नजीबाबाद ब्लॉक नांगल थाना, किरतपुर ब्लॉक किरतपुर थान, हल्दौर थाने पर, चांदपुर थाना, नूरपुर थाना, स्योहारा थाना, धामपुर, अफजलगढ़, नहटौर थानों तथा कोतवाली टोल प्लाजा पुरैनी पर धरना दिया।
वही इस दौरान शीशपाल सिंह, बरम सिंह, विनीत चौधरी, ऋषिपाल सिंह, चंद्रपाल सिंह, समारपाल सिंह व लोकेश कुमार आदि ने नूरपुर थाना क्षेत्र नूरपुर - चांदपुर अमरोहा मार्ग स्थित चौकी गौ रक्षक धाम चौकी पर धरना प्रदर्शन कियाl
दैनिक प्रथम पत्रिका से सुभाष चौधरी की रिपोर्ट


0 Comments
Thanks