Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बिजनौर के शिवाला कलां क्षेत्र में किसका गढ़ राजपूत या फिर गुर्जर सम्राट, पोस्टर लगाने पर क्यों जताया गया विरोध?

बिजनौर तक पहुंची सम्राट मिहिर भोज के विवाद की आंच- गुर्जर समाज ने पोस्टर लगाने पर जताया विरोध!

शिवाला कलां : सम्राट मिहिर भोज विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी आंच अब बिजनौर तक पहुंच गई है। जनपद में राजपूत करणी सेना ने यूनिपोल पर पृथ्वीराज चौहान के संग मिहिर भोज का पोस्टर  लगाया जिसका गुर्जर समाज ने विरोध कर दिया।

सम्राट मिहिर भोज को लेकर उपजे विवाद की आंच अब बिजनौर तक आ पहुंची है। 

दरअसल शिवालाकलां में राजपूत करणी सेना ने सम्राट मिहिर भोज का पोस्टर एक यूनिपोल पर लगा दिया। पोस्टर पर मिहिर भोज के संग पृथ्वीराज चौहान का फोटो भी लगा है। जिसे लेकर गुर्जर समाज से विरोध जताया और पोस्टर हटाने की मांग उठाई जबकि राजपूत समाज के लोग यूनिपोल के पास ही डटे रहे।  

बुधवार को नूरपुर अमरोहा मार्ग पर शिवाला कलां में सड़क किनारे एक यूनिपोल पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की ओर से एक पोस्टर लगा दिया गया। पोस्टर पर एक तरफ सम्राट मिहिर भोज तो दूसरी ओर पृथ्वीराज का फोटो लगा हुआ है। पोस्टर के नीचे लिखा हुआ कि राजपूतों के गढ़ शिवालाकलां में आपका स्वागत है।

यह पोस्टर लगने की सूचना पर गुर्जर समाज विरोध में उतर आया। गांव मुराहट के ग्राम प्रधान पति पवन कुमार फौजी के नेतृत्व में  बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग यूनिपोल के पास आ गए। जिन्होंने बोर्ड को हटाने के लिए विरोध किया। वहीं करणी सेना के बैनर तले क्षत्रिय समाज के लोग भी यूनिपोल के पास जमा हो गए।

इन्होंने यूनिपोल के पास ही दरी बिछा ली और बैठ गए जो बोर्ड लगा रखने के पक्षधर रहे। उधर गुर्जर समाज के लोग इसके बाद थाने पहुंचे और विरोध दर्ज कराया। विवाद की खबर मिलते ही सीओ चांदपुर सर्वम कुमार मय पुलिस फोर्स के संग मौके पर पहुंचे।

SDM चांदपुर रितु रानी भी मौके पर पहुंची और जनता से बातचीत कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया।

पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि शाम तक मामला सुलझ नहीं सका। समाज सेवी भारत सिंह के नेतृत्व में करणी सेना के प्रदेश महामंत्री अजीत राणा, मंडल अध्यक्ष रशित चौहान, जिला अध्यक्ष दीपक राजपूत पुष्पेंद्र सिंह आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ बोर्ड को लगा रहने के लिए दरी बिछा कर बैठ गए।

सीओ सर्वम सिंह ने बताया कि जिस यूनिपोल पर पोस्टर लगा हुआ है, वह लोक निर्माण विभाग की जमीन है, ऐसे में लोनिवि और प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया है। हालांकि विरोध सामने नहीं आया है।


@dppnews

दैनिक प्रथम पत्रिका से सुभाष चौधरी की रिपोर्ट


Post a Comment

0 Comments

Home

बिजनौर मे गांव में चोरों का बढ़ता आतंक, 6 माह में तीसरी बार ट्यूबवैलो पर हुई चोरी।