जनपद बिजनौर में 85 रावण के पुतलों का होगा दहन, प्रशासन ने सुरक्षा का किया पुख्ता इंतजाम।
दशहरा पर जनपद भर में 85 जगहों पर रावण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाएगा। साथ ही 26 जगहों पर शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। दशहरा मेला और यात्राओं को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए खाका तैयार किया गया है।
जनपद को तीन सुपर जोन, छह जोन, 21 सेक्टर और 146 सब सेक्टर में बांटा गया है। सुपर जोन की जिम्मेदारी अपने- अपने क्षेत्र में एएसपी संभालंगे। लेकिन जोन स्तर पर सीओ को निगरानी करने के लिए निर्देश दिए गए है। वही दहशरा मेलों और शोभायात्रा में ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी। 17 क्यूआरटी बनाई गई है। दशहरा मेला को लेकर पुलिस बल की ड्यूटी भी सोमवार की शाम तय कर दी गई।
जनपद भर में 85 जगहों पर रावण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाएगा। साथ ही 26 जगहों पर शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।
बता दें कि चांदपुर, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, बिजनौर में दहशरा मेला का आयोजन बड़े स्तर पर होता है। इसके अलावा अन्य स्थानों पर दशहरा मेला लगता है। इन मेलों में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है
@dppNews
दैनिक प्रथम पत्रिका से इसरार अहमद की रिपोर्ट





0 Comments
Thanks