जनपद बिजनौर: कोटद्वार-आनंद विहार के बीच प्रस्तावित नई ट्रेन के कोच नजीबाबाद पहुंचे। 27 अक्तूबर से होगा इस नई ट्रेन का संचालन।
जनपद बिजनौर: कोटद्वार से आनंद विहार टर्मिनल के बीच शुरू होगी नई रेल सेवा। बता दें; कि दिल्ली से ट्रेन की पावर व 10 कोच नजीबाबाद रेलवे स्टेशन को उपलब्ध कराए गए है। साथ ही यार्ड में खड़े कोच की सफाई आदि का कार्य भी पूरा करा दिया गया है।
बताया जा रहा है कि कोटद्वार से आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली के बीच 27 अक्तूबर से आनंद विहार टर्मिनल के लिए नई ट्रेन का नियमित संचालन शुरू हो जाएगा। नई ट्रेन को रेलवे ने आनंद विहार से कोटद्वार के लिए 14089 और कोटद्वार से दिल्ली के लिए 14090 नंबर जारी कर दिया है। इस नई ट्रेन में 1 एसी कोच, 4 स्लीपर कोच, 3 साधारण कोच व 2 एसएल आर कोच लगाए जाएंगे। केवल उद्धाटन अवसर पर कोटद्वार से नई ट्रेन पांच बजे रवाना होगी।
ट्रेन के संचालन की समय सारणी।
आपको यह भी बता दें; कि कोटद्वार से हर रात्रि 10 बजे चलने वाली ट्रेन स्नेह रोड, नजीबाबाद, मौअज्जमपुर नारायण, लक्सर, रुड़की, टपरी, देवबंद, मुजफ्फरनगर से मेरठ होते हुए, सुबह सबेरे 04:35 बजे आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली पहुंचेगी। वही आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 09:45 बजे एक्सप्रेस ट्रेन चलकर प्रात: 03:50 बजे कोटद्वार पहुंचेगी। आनंद विहार टर्मिनल से नजीबाबाद में ट्रेन पहुंचने का समय 02:50 बजे रहेगा। कोटद्वार से आनंद विहार टर्मिनल के लिए जाते समय ट्रेन रात्रि 10:50 बजे नजीबाबाद स्टेशन पहुंचेगी। देवबंद, मुजफ्फरनगर और मेरठ के लिए बिजनौर वासियों को नजीबाबाद स्टेशन से पहली सीधी ट्रेन मिलेगी।
गाजियाबाद में नहीं दिया ट्रेन को स्टॉपेज
बड़ी बात यह है कि नई ट्रेन को गाजियाबाद स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं दिया गया है। जबकि दिल्ली रूट का गाजियाबाद प्रमुख रेलवे जंक्शन है। लेकिन लोगों ने गाजियाबाद स्टेशन पर स्टॉपेज की मांग रखी है।
(@DppNews)
दैनिक प्रथम पत्रिका से चंद्रपाल सिंह की रिर्पोंट



0 Comments
Thanks