बुखार आने के बाद बरतें ये सावधानी
- तरल पदार्थो का अधिक सेवन करें
- हरी सब्जियों और फलों का नियमित सेवन करें
- कुछ दिनों घर पर आराम करें
बुखार के बाद से कानों में बज रही घंटियां
बुखार के बाद से मरीजों के कानों में भी समस्याएं भी बढ़ने लगी है। डॉ. आरएस वर्मा का कहना है कि वायरल इंफेक्शन की वजह से यूस्टेकियन ट्यूब पर सूजन आ जाती है, जो इंटरनल ईयर की कोशिकाओं को नष्ट कर देता है। इंटरनल ईयर शरीर के संतुलन का काम करता है। इसके आसपास की कोशिकाएं नष्ट होने से कानों में कुछ दिनों के लिए परेशानी होती है।
- बुखार के बाद समस्या होने पर चिकित्सक से परामर्श लें
बुखार आने के बाद लोगों में दूसरी बीमारियां बढ़ने लगी हैं। इसका कारण वायरस की वजह से कोशिकाओं का नष्ट होना है। लीवर पर सूजन, दर्द की समस्या इसी वजह से बढ़ी है। बुखार के बाद अन्य समस्याओं के काफी मरीज पहुंच रहे हैं।
- डाॅ. आरएस वर्मा, चिकित्सक, मेडिकल अस्पताल, बिजनौर
(@DppNews)
दैनिक प्रथम पत्रिका से सुभाष चौधरी की रिर्पोट



0 Comments
Thanks