Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बिजनौर: बुखार में कोशिकाएं हुई कमजोर, लीवर पर सूजन-कानों में शोर, कोशिकाएं प्रभावित होने से वायरस हावी, बढ़ रही मरीजों की परेशानी।

जनपद बिजनौर: बुखार का प्रकोप, डेंगू और वायरल बुखार के मरीजों की बढ़ती तादात, मेडिकल अस्पताल में बुखार के रोजाना करीब 90 मरीज तक पहुंच रहे हैं। वहीं मेडिकल अस्पताल में इस समय करीब 40 मरीज भर्ती हैं। लोगों को वायरल इंफेक्शन होने से वायरल लोड कम हो जाता है, जिसका असर हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर पड़ रहा है।
जिस मरीज की रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक कमजोर है, उसे कई तरह की बीमारियां दिखाई दे रही हैं। तेज बुखार होने से कोशिकाएं क्षतिग्रस्त हो जाती हैं। जो कोशिकाएं नष्ट होती हैं, उनकी वजह से ही व्यक्ति को समस्या दिखाई देती है। कोशिकाएं ठीक होने से बाद बीमारी ठीक हो रही है। 

बुखार आने के बाद बरतें ये सावधानी - तरल पदार्थो का अधिक सेवन करें - हरी सब्जियों और फलों का नियमित सेवन करें - कुछ दिनों घर पर आराम करें 

बुखार के बाद से कानों में बज रही घंटियां बुखार के बाद से मरीजों के कानों में भी समस्याएं भी बढ़ने लगी है। डॉ. आरएस वर्मा का कहना है कि वायरल इंफेक्शन की वजह से यूस्टेकियन ट्यूब पर सूजन आ जाती है, जो इंटरनल ईयर की कोशिकाओं को नष्ट कर देता है। इंटरनल ईयर शरीर के संतुलन का काम करता है। इसके आसपास की कोशिकाएं नष्ट होने से कानों में कुछ दिनों के लिए परेशानी होती है। - बुखार के बाद समस्या होने पर चिकित्सक से परामर्श लें बुखार आने के बाद लोगों में दूसरी बीमारियां बढ़ने लगी हैं। इसका कारण वायरस की वजह से कोशिकाओं का नष्ट होना है। लीवर पर सूजन, दर्द की समस्या इसी वजह से बढ़ी है। बुखार के बाद अन्य समस्याओं के काफी मरीज पहुंच रहे हैं। - डाॅ. आरएस वर्मा, चिकित्सक, मेडिकल अस्पताल, बिजनौर 

 (@DppNews)
 दैनिक प्रथम पत्रिका से सुभाष चौधरी की रिर्पोट

Post a Comment

0 Comments

Home

बिजनौर मे गांव में चोरों का बढ़ता आतंक, 6 माह में तीसरी बार ट्यूबवैलो पर हुई चोरी।