दरअसल आपको बता दे कि पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, और जमकर चले लाठी डंडे व धारदार हथियार।
बताया जा रहा है कि थाना स्योहाराक्षेत्र ग्राम मेवा नवादा निवासी मोहम्मद शाहिद पुत्र इकबाल ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाते हुए कहा कि बृहस्पतिवार सुबह करीब आठ बजे गाव निवासी इशरत प्रधान के पति पुत्र दीन मोहम्मद जबरन तालाब का पानी हमारे खेत में खुलवा रहा था। लेकिन जब वह वहां पहुंचा तो हारुन पुत्र अनवार व इशरत ने कहा कि इसको जान से मार दो। उसी दौरान वहां पर मौजूद सलीम पुत्र अनवार, शराफत पुत्र एहसान दानिश पुत्र शराफत, वहाजू पुत्र एहसान, सलमान पुत्र इस्लामुद्दीन दानिश पुत्र इस्लामुद्दीन और चार अज्ञात व्यक्तियों ने लाठी-डंडों, व फावड़ी सहित धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। साथ ही इसरत व जाकिर पुत्र नजीर पर अपनी हत्या करवाने की साजिश का भी आरोप लगाया है।
आपको यह भी बता दे कि यह पुरा मामला जनपद बिजनौर के स्योहारा थानाक्षेत्र के गांव मेवा नवादा का बताया जा रहा है।
वही मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा भी लिया।
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर नौ नामजद सहित 13 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई जुटी।



0 Comments
Thanks