Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अयोध्या में हाईवे पर भीषण हादसा, यात्री बस पर पलटा ट्रक, 5 की मौत, 12 घायल

अध्या में हाईवे पर भीषण हादसा, यात्री बस पर पलटा ट्रक, 5 की मौत, 12 घायल

अयोध्या: दरअसल आयोध्या में लखनऊ-गोरखपुर राजमार्ग पर बीती रात सड़क हादसे में कई लोग घायल हो गए, जिनमें 7 लोगों की गंभीर हालत के चलते मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। ओर पांच अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है। वही हादसे में 5 लोगों की मौत भी हो गई।

अयोध्या सड़क दुर्घटना



बता दे कि हादसे में 17 लोग घायल हुए जिनमें से पांच की मृत्यु हो गई। मृतक पांचों लोगो के नाम अजय गौड़ निवासी मंझवा घाट गोसाईगंज अयोध्या, तहजीब अख्तर टांडा अंबेडकरनगर ओर तौसीफ अहमद निवासी दोहरा अंबेडकरनगर के रूप में हुई, वही जिला अस्पताल में मृत हुए व्यक्ति की पहचान मो. असीम बेग निवासी इब्राहीमपुर जिला अंबेडकरनगर के रूप में हुई। लेकिन एक और मौत हुई है।  
जबकि 12 घायलों में 5 का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, ओर 7 को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।



 बता दे कि अयोध्या में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि करीब 12 लोगों को अस्पताल भेजा गया है। जिनमें 5 को जिला अस्पताल और 7 को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। हादसे में जनहानि भी हुई है।फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया जा चुका है।

आपको बता दे कि घायलों में रीतेश वर्मा निवासी मया बाजार अयोध्या, मो. जैयस निवासी दिलासीगंज अयोध्या, संदीप सिंह निवासी सरायरासी अयोध्या, अजय यादव निवासी मुबारकपुर अंबेडकरनगर, इंदसेन यादव निवासी अंबेडकरनगर, राहुल मिश्रा अयोध्या, जुनैद खान मिर्जापुर अंबेडकरनगर, खर्शीद जहां हजरतगंज लखनऊ, मो. कय्यूम हजरतगंज लखनऊ, नायबा कय्यूम, हजमत कय्यूम व रहमत कय्यूम सभी हजरतगंज लखनऊ निवासी, कलीम उल्ला टांडा, गौरव पांडेय निवासी इब्राहिमपुर अंबेडकरनगर, पंकज यादव महाराजगंज अयोध्या, विजयलक्ष्मी तिवारी निवासी हंसवर अंबेडकरनगर समेत अन्य शामिल हैं।


आपको यह भी बता दे कि यह हादसा लखनऊ-गोरखपुर राजमार्ग NH27 पर बूथ नंबर चार के पास हुआ है। यह हादसा एक निजी बस के साथ हुआ है जोकि लखनऊ से अम्बेडकरनगर की तरफ जा रही थी। घटना स्थल पर जेसीबी की सहायता मलबे को हटाकर रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया जो घंटों तक चला।


बताया यह भी जा रहा है कि हाईवे पर दुर्घटना के बाद काफी जाम लग गया। जब तक ट्रक को बस के ऊपर से हटाकर घायलों को निकालने में क्रेन की मदद ली गई। जिसके बाद देर रात तक जाम खुलवाने के लिए अधिकारी मशक्कत करते रहे। हाईवे पर भारी जाम को देखते हुए भारी वाहनों को गोंडा के रास्ते के लिए भी डायवर्ट किया गया।

इस घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने दुःख व्यक्त किया है। "जनपद अयोध्या में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार कराने व राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।"

DppNews by: Shikul Kumar

Post a Comment

0 Comments

Home

बिजनौर मे गांव में चोरों का बढ़ता आतंक, 6 माह में तीसरी बार ट्यूबवैलो पर हुई चोरी।