बिजनौर: एसपी की बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन करते 6 ट्रैक्टर ट्रॉली सहित 12 डंपरो को पकड़ा।
दरअसल आपको बता दे कि जनपद बिजनौर के नगीना देहात थानाक्षेत्र में हो रहे अवैध खनन की सूचना मिलने पर बिजनौर एसपी नीरज कुमार जादौन ने सख्त रुख अपनाते हुए बढ़ापुर और नगीना देहात के बीच गुजर रही खो नदी में बड़े पैमाने पर पट्टे के नाम पर अवैध रूप से हो रहे खनन पर कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए, जिस दौरान कार्रवाई करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने ट्रैक्टर ट्राली व डंपरों को पकड़ा।
एसपी बिजनौर के अनुसार, एसडीएम नगीना, सीओ नगीना संग्राम सिंह सहित खनन अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे खो नदी में छापेमारी करने पहुंचे। जिस दौरान टीम को मौके पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन होता मिला, टीम ने अवैध खनन कर रहे 12 डंपर जिनमें 9 भरे ओर तीन डंपर खाली व 6 ट्रैक्टर ट्रॉली मौके से रंगे हाथों पकड़े। टीम ने सभी वाहनों को सीज कर दिया है, और अवैध खनन करने वालों के खिलाफ खनन अधिनियम सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
dppNews से शिकुल कुमार की रिपोर्ट


0 Comments
Thanks