बिजनौर न्यूज़: विवाद में बीच-बचाव करने पहुंचे पिता के सिर पर बेटे ने ईंट से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे घटनास्थल पर ही पिता की मृत्यु हो गई। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
दरअसल, बता दें कि मंडावली थाना क्षेत्र के गांव जटपुरा बौंडा निवासी मिशन अब्बास का गांव के अड्डे पर चाय विक्रेता खुर्शीद से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। खुर्शीद ने मिशन अब्बास के पिता मो.जमिन को मिशन अब्बास द्वारा झगड़ा करने की जानकारी दी। जिसपर पुत्र द्वारा झगड़ा करने की सूचना मिलते ही मो. जमिन घटनास्थल पर पहुंच गया। इसे भी पढ़ें:- BIjnor news
बताया यह भी जा रहा है कि उसी दौरान बीच-बचाव कर रहे पिता पर ही पुत्र मिशन अब्बास ने ईंट से जानलेवा हमला कर दिया। वही सिर में गंभीर चोटें लगने पर मों जमिन की घटना स्थल पर मौत हो गई।
वही मामले की सूचना मिलते ही मंडावली थानाध्यक्ष सुदेश पाल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। और आरोपी मिशन अब्बास को हिरासत में ले लिया। इसे भी पढ़ें:- गरीबों की जेब पर डांका
बताया यह भी जा रहा है कि घटना की सूचना मिलने पर सीओ अनिल कुमार सिंह ने भी मौके पर जाकर घटना की जानकारी की। बताया यह भी जा रह है कि आरोपी मिशन अब्बास पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ है। इसे भी पढ़ें:- @DppNews
दैनिक प्रथम पत्रिका से शिकुल कुमार की रिपोर्ट



0 Comments
Thanks