Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गंगा बैराज न्यूज़: जलज विहारिणी बिक्री केंद्र का उद्घाटन किया गया।

बिजनौर न्यूज़:  मंगलवार को एडीएम न्यायिक दीपाली भार्गव, भारतीय वन्य जीव संस्थान से आए वैज्ञानिक डॉ. रुचि बडोला ने फीता काटकर गंगा बैराज पर जलज विहारिणी बिक्री केंद्र का उद्घाटन किया।



साथ ही कार्यक्रम के दौरान जनपद बिजनौर के 11 गांवों के गंगा प्रहरी भी मौजूद रहे। एनएमसीजी, डब्ल्यूआईआई के तहत जलज अवधारणा और इसके उद्देश्यों की सराहना की गई। वही डॉ. रुचि बडोला ने प्रतिभागियों को डब्ल्यूआईआई, जलज परियोजना और एनएमसीजी के गंगा प्रहरी कंसल्टेंसी जलज विहारिणी जागरूकता केंद्र और बिजनौर बैराज पर बिक्री बिंदु के बारे में बताया।

वही इस मौके पर एसडीओ वन विभाग अंशुमान मित्तल, हेमलता, अंजना शर्मा (जलज),  संध्या जोशी,  डॉ. संगीता अंगोम, अनु सैनी (NMCG) मौजूद रहे।

यह भी बता दें, कि इस केंद्र पर गंगा किनारे गांव के लोगों द्वारा तैयार उत्पाद ही बेचे जा रहे हैं।

दैनिक प्रथम पत्रिका से शिकुल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments

Home

बिजनौर मे गांव में चोरों का बढ़ता आतंक, 6 माह में तीसरी बार ट्यूबवैलो पर हुई चोरी।