दरअसल, आपको बता दें कि मेरठ शहर के शास्त्री नगर में भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज की एक सभा का आयोजन मुख्य अतिथि संगीता चौहान, राष्ट्रीय अध्यक्ष व विशिष्ट अतिथि रेनू राणा, राष्ट्रीय महासचिव भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज की अध्यक्षता में हुआ जिसमें कई राज्यों से महिलाएं शामिल हुई !
साथ ही संगीता चौहान ने सभी को नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि सभी अपने अपने समाज, रिश्तेदार, गाँव सभी जग़ह से महिलाओं को टीम के साथ जोड़ने का प्रयास करने को कहा!
आपको यह भी बता दें कि राष्ट्रीय महासचिव रेनू राणा ने सभा में उपस्तिथ सभी महिलाओं अभिवादन किया और ग्रामीण स्तर पर छोटी छोटी सभाएँ करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि आप सभी की मेहनत एक दिन बहुत बड़ी महाशक्ति का रूप लेगी और महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने में सहायक होगी ! सभा में और भी वक्ताओं ने अपने विचार रखे और मोनिका चौधरी को बधाई दी ! सभा में बहुत बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं जिनमें से मुख्य रूप से पारुल सूर्यवंशी, शालू सिंह, डॉ. मनमोहिनी शर्मा, सीमा त्यागी, रीना, भारती, रचना, रजनी, शालू, मासूम खट्टिया , निधि शर्मा, आकांक्षा, सीमा हुन, मानसी बत्रा, विनिता, पायल आदि सम्मिलित हुई।
दैनिक प्रथम पत्रिका से शिकुल कुमार की रिपोर्ट



0 Comments
Thanks