भारतीय किसान यूनियन की आज दिनॉक 20/10/2023 को बिंदल चीनी मिल पर पंचायत हुई उसमें निम्न बिन्दुओं पर ज्ञापन दिया गया।
प्रधान प्रबंधक चीनी मिल बिंदल ग्रुप चांगीपुर मिल गेट से 7.5 किलोमीटर दूरी घटकर 5 किलोमीटर की जाए। मिल गेट पर आने वाले सभी ग्रामों की सड़के वह रास्ते ठीक कराई जाए। मिल गेट पर किसानों का सम्मान किया जाए मिल गेट के क्षेत्र के लड़कों को 60% नौकरी दी जाए। गन्ना सप्लाई के हिसाब से किसानों को खाद फ्री दिया जाए ।झंडा चौक से आने वाले रास्ते पर बान नदी का पुल बनाया जाए। पुरैना से धारूपुर रास्ते पर पुल बनाया जाए। ग्राम चांगीपुर की मिल गेट पर अलग लाइन की जाए। मिल गेट के बगल की नहर की पटरी पक्की कराई जाए।
बता दें कि श्री शीशपाल सिंह के संचालन में किसान यूनियन की पंचायत का आयोजन हुआ। जिसमें किसान युनियन के मुख्य कार्यकर्ता शामिल हुए। जिनमें ऋषि पाल सिंह, चौधरी चंद्रपाल सिंह, चौधरी बरम सिंह, लोकेश कुमार, सुरेश सिंह ,मास्टर हरि सिंह, मास्टर लतूर सिंह, वीरेंद्र सिंह प्रधान जी, पीयूष सिंह, धर्मपाल सिंह, गौतम सिंह ,रितिक चौधरी, दीवान सिंह मौजूद रहे।
दैनिक प्रथम पत्रिका (DPPNEWS) से शिकुल कुमार की रिपोर्ट
0 Comments
Thanks