नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत साहनपुर की बोर्ड बैठक, कई विकास प्रस्ताव पारित
नजीबाबाद: नगर पालिका परिषद मालन नदी पुल क्षेत्र में स्वागत द्वार का निर्माण कराएगी। नगर पंचायत साहनपुर ने कॉम्पलेक्स हॉल, लाइब्रेरी निर्माण कराने का बोर्ड बैठक में निर्णय लिया।
नगर पालिका परिषद के ईओ राजीव कुमार ने बोर्ड प्रस्ताव का एजेंडा रखा। चेयरमैन इंजीनियर मौअज्जम खां की उपस्थिति में बोर्ड बैठक में मालन नदी पुल क्षेत्र में स्वागत द्वार बनाने का प्रस्ताव पास हुआ। बोर्ड ने नवाबगंज में पीएचसी के निकट नगर पालिका भूमि को प्रयोग में लाने, संचारी रोग नियंत्रण के लिए बायलॉज बनाने, पंचवर्षीय कर निर्धारण सहित कई बिंदुओं पर चर्चा के साथ प्रस्ताव पारित किए। बैठक में कार्यालय प्रभारी अफजाल अहमद, सभासद मुनेश देवी, इंदू देवी, ऐश्वर्य ऐरन, पवन कुमार, कसीम अहमद, सरफराज अहमद, मो़ अशरफ, मो़ शजर सहित सभी वार्डों के सदस्य उपस्थित रहे।
वही नगर पंचायत साहनपुर के चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी, ईओ अनूप कुमार ने बोर्ड एजेंडे पर चर्चा की। बोर्ड ने नगर पंचायत के खसरा नंबर-946 में परिसर और दुकानों का निर्माण कराने, नगर पंचायत के लिए लाइब्रेरी, मीटिंग हॉल, पंचायत भवन बनाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुए।
चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी ने बताया कि बोर्ड की सहमति के बाद जल्द ही साहनपुर में विकास कार्य शुरू किए जाएंगे। कार्यालय प्रभारी सादिक बेग, सदस्य मो.इकबाल, मो.शाहिद, नसरीन, अंजू, रिहाना, आमिर खां, विकार आलम, रुखसाना, फुरकान, शहजाद, अजमल खां, इरशाद, शमशाद, शहनाज आदि बोर्ड सभा में उपस्थित रहे।
दैनिक प्रथम पत्रिका से शिकुल कुमार की रिपोर्ट
0 Comments
Thanks