Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बिजनौर:- कोतवाली शहर थाना के गांव- डेहरी का पंकज नामक लड़का हुआ तेज रफ़्तार का शिकार..

बिजनौर:- कोतवाली शहर थाना के गांव- डेहरी का पंकज नामक लड़का हुआ तेज रफ़्तार का शिकार..


बता दें यह सड़क हादसा बिजनौर - कोतवाली रोड स्थित बान के पुल पर हुआ। जो कि विनायक कॉलेज के पास है, बताया यह का रहा है कि पंकज अपनी बीबी को लेने ससुराल जा रहा था, तभी एक ओवरलोड वाहन की चपेट में आने से पंकज की मौके पर ही मृत्यु हो गई।


गांव में घटना का पता चलने पर परिजनों में रोष का माहौल हो गया। तभी कुछ ग्रामीणों और परिजनों ने बिजनौर - कोतवाली मार्ग को बंद कर दिया। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए। मार्ग को खुलवाया ओर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। वहीं परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द वाहन का पता लगाया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Home

बिजनौर मे गांव में चोरों का बढ़ता आतंक, 6 माह में तीसरी बार ट्यूबवैलो पर हुई चोरी।