Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नगीना क्षेत्र के गांव शेखपुरा में खुली प्रधान की पोल...

गांव वालो ने तो न सही पर गांव के रास्तों ने खोली प्रधान की पोल,


ग्राम पंचायत में तीन गांव है, पर नहीं है तो 
वो है गांव का विकास आखिर कहां है विकास ?

आज हम जिला बिजनौर के नगीना क्षेत्र एक ऐसे गांव कि बात करने जा रहे जहां पर प्रधान की बहुत बड़ी लापरबाही देखने को मिल रही है जिसकी वजह से ग्रामिणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

दरअसल यह मामला जिला बिजनौर में नगीना क्षेत्र में कोतवाली ब्लाक के गांव शेखपुरा तुर्क मैं ग्राम प्रधान की पोल गांव वालो ने तो न सही पर यहां के रास्तो ने जरूर खोल दी है, रास्तो की दुरदशा और ग्रामीणों को हो रही परेशानी का जिम्मेदार कोई और नही बल्कि खुद ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक है जिंहोने शायद कार्य तो कराया लेकिन कराया कागजों पर रास्ते पर नहीं, क्योकि प्रधान व रोजगार सेवक ने मनरेंगा द्वारा अगर रास्ते का कार्य कराया होता तो आज ग्रामीणों को हो रही परेशानी का सामना करना नहीं पड़ता, और करना पड़े भी क्यों नहीं क्योकि ऐसे लोगों को चुनते भी तो वो खुद ही है.

आपको बता दें कि यह रास्ता शेखपुरा तुर्क की पंचायत के एक गांव सेनावाला को भी यही से होकर जाना होता होता है, रास्ता की दशा खराब होने के कारण सेनावाला के ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसकी वजह से सेनावाला के ग्रामीण इस रास्ते से न होकर दुसरे रास्ते से काफी ज्यादा दुरी तय करते हुए गांव पहुंचते है, जिसकी वजह से समय तो ज्यादा लगता ही है लेकिन परेशानी भी बहुत होती है, 

बता दें कि तीन गांवो की एक पंचायत जहां प्रधान तो हैं पर विकास नहीं, ग्रामीण तो हैं पर निडर कोई नहीं, आखिर कब तक ?

Post a Comment

0 Comments

Home

बिजनौर मे गांव में चोरों का बढ़ता आतंक, 6 माह में तीसरी बार ट्यूबवैलो पर हुई चोरी।