Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बिजनौर न्यूज़: रोडवेज बस अड्डो की बदलेगी दशा, मेट्रो स्टेशन की तर्ज पर बनेंगे रोडवेज बस अड्डे।

बिजनौर न्यूज़: रोडवेज बस अड्डो की बदलेगी दशा, मेट्रो स्टेशन की तर्ज पर बनेंगे रोडवेज बस अड्डे।
दरअसल, जनपद बिजनौर के चार बस रोडवेज बस अड्डों को विकसित करने की तैयारी शुरू होने जा रही है। जिसके तहत बिजनौर शहर सहित नजीबाबाद, चांदपुर, नूरपुर रोजवेज बस अड्डे के स्ट्रेक्चर की जांच कराई जाएगी। वही बताया जा रहा है कि परिवहन विभाग ने पीडब्लूडी विभाग को पत्र भेजकर भवन का सर्वे कराने के लिए कहा है। सर्वे होने पर बस अड्डो की छत की स्थिति साफ हो जाएगी जिससे पता लग जायेगा कि क्या बस अड्डो की छत एक मंजिल निर्माण के लिए उपयुक्त है।
बताया जा रहा है कि परिवहन विभाग बस अड्डों पर एक मंजिल इमारत बनाकर लीज पर देने की तैयारी मे लगा। जिससे इमारत लीज पर देने से विभाग की आमदनी बढ़ेगी। इसके लिए टेंडर निकाला जाएगा। और उपयुक्त लोगों को ही मंजिल लीज पर मिलेगी। मंजील लीज पर लेने के बाद दुकान, मॉल आदि खोले जा सकें। इससे जनता के सुविधाएं मिलेगी।
वही धीरज सिंह पंवार, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, बिजनौर का कहना है कि परिवहन मुख्यालय से बस अड्डों की छत पर एक नई मंजिल बनाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके सर्वे के लिए PWD विभाग को पत्र भेजा गया है। जांच में छत उपयुक्त होने पर एक मंजिल बनाई जाएगी। जिससे जनसुविधा के लिए 30 साल की लीज पर दिया जाएगा। इसके लिए अभी तैयारी चल रही है। दैनिक प्रथम पत्रिका से सुभाष चौधरी की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments

Home

बिजनौर मे गांव में चोरों का बढ़ता आतंक, 6 माह में तीसरी बार ट्यूबवैलो पर हुई चोरी।