दरअसलस, नए साल पर पर्यटकों के लिए औली तैयार है। यहां पर लगातार पर्यटकों का हुजूम भी उमड़ा रहा है। जिससे क्रिसमस पर लगभग सारे होटल और रिजार्ट बुक रहे। वही दूरी और क्रिसमस पर भारी संख्या में औली पहुंचे पर्यटकों के चलते सोमवार सुबह ही औली रोड से मारवाड़ी चौक तक जाम लग गया। जाम से दोनों तरफ वाहनों की काफी लंबी कतार लगी रही। जबकि पुलिस ने कुछ देर बाद ही जाम खुलवा दिया। जिसके बाद पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी राहत भरी सांस ली।
औली में पर्यटकों को नहीं मिली बर्फ।
बता दें कि पिछले दिनों औली में पड़ी बर्फ लगभग पिघल गई है, ऐसे में कई पर्यटक निराश नजर आए, लेकिन कुछ पर्यटक औली से चार किमी दूर गोरसों पहुंच गए और वहां पहुचकर बर्फ में अटखेलियां करते नजर आए। साथ ही पर्यटकों ने वहां पहुचकर स्कीइंग का भी आनंद उठाया।
बता दें, कि नोएडा व दिल्ली से आए पर्यटक अविनाश माथुर, रवीना, अनिकेत, दिव्याने बताया कि गोरसों में स्कीइंग करने का नया अनुभव रहा और उन्होनें खूब लूफ्त उठाया।
वही स्थानीय पर्यटन कारोबारी का कहना है कि औली में बर्फ पिघलने के बाद अधिकांश पर्यटक गोरसों पहुंच रहे हैं।जहां पहुंचकर पर्यटक स्कीइंग व ट्यूब राइडिंग के साथ बर्फ में खूब मौज मस्ती कर रहे हैं। दो दिनों से पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा भी हो रहा है।
दैनिक प्रथम पत्रिका से शिकुल कुमार की रिपोर्ट



0 Comments
Thanks