Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्विस महिला हत्याकांड: कई विदेशी महिलाओं के संपर्क में था गुरप्रीत, फंसाने के लिए सबसे करता एक ही वादा

स्विस महिला हत्याकांड: कई विदेशी महिलाओं के संपर्क में था गुरप्रीत, फंसाने के लिए सबसे करता एक ही वादा अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस चाह रही है कि स्विस महिला का कोई रिश्तेदार दिल्ली आ जाए, ताकि मृतक महिला की पहचान हो सके और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हो सके। इसके लिए दिल्ली पुलिस विदेश मंत्रालय से लगातार बात कर रही है। स्विस महिला लीना बर्जर की हत्या के आरोपी गुरप्रीत सिंह का पिता अभी तक पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ। साथ ही उसने पुलिस से संपर्क भी नहीं किया है। ऐसे में पुलिस आरोपी के पिता की भी भूमिका संदिग्ध मानने लगी है। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस लीना के रिश्तेदारों को भारत बुलाने के लिए भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के संपर्क में है। 
पुलिस ने आरोपी गुरप्रीत की निशानदेही पर लीना का मोबाइल, लैपटॉप व कैमरा बरामद कर लिया है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुरप्रीत का पिता विदेश में है। वह बृहस्पतिवार तक न तो पुलिस के सामने आया और न ही पुलिस से संपर्क साधा। 

बताया जा रहा है कि आरोपी के पिता का पश्चिमी दिल्ली में रत्न और ज्योतिष का व्यवसाय है और वह अभी पेरिस में है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की बहन व मां घर पर हैं और उनसे पूछताछ हो चुकी है। आरोपी ने स्विस महिला के बारे में परिजनों को कुछ नहीं बताया था। अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस चाह रही है कि स्विस महिला का कोई रिश्तेदार दिल्ली आ जाए, ताकि मृतक महिला की पहचान हो सके और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हो सके। इसके लिए दिल्ली पुलिस विदेश मंत्रालय से लगातार बात कर रही है। 

विदेश मंत्रालय भी स्विस सरकार से संपर्क में है। 
अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी गुरप्रीत के घर से जो मोटी रकम मिली है, उसमें से ज्यादातर उसकी प्रॉपर्टी बेचने के बाद आई है। बाकी पैसों के स्रोत का पता किया जा रहा है। अगर लीना के परिजसरकारें गुप्त जानकारी देने से मना कर देती हैं। इस प्रक्रिया में भी समय लगता है। -दिल्ली स्थित स्विस दूतावान व रिश्तेदार नहीं आते हैं तो -पुलिस डीएनए कराकर नमूने मृतका के परिजनों के पास भेजेगी। इस प्रक्रिया में समय लगेगा। -पुलिस फिंगर प्रिंट भी लेकर परिजनों के पास भेज सकती है। -पुलिस पहचान के लिए स्विस सरकार से मृतका की पहचान वाली डिटेल मांग सकती है, लेकिन कई बार अलग नियम होने के कारण विदेशी स दिल्ली पुलिस को अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दे। -दिल्ली पुलिस आरोपी की निशानदेही पर बरामद सामान के आधार पर ही लीना के शव का पोस्टमार्टम करने की संभावना पर भी विचार कर रही है। 

-कई बार विदेशी सरकारें शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर देती है, लेकिन दिल्ली पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये आपराधिक वारदात है, ऐसे में शव का पोस्टमार्टम कराना जरूरी है। विदेशी महिलाओं को कीमती रत्न देने का किया था वादा गुरप्रीत ने अन्य विदेशी महिलाओं को भी दोस्ती करने के लिए कीमती रत्न देने का वादा किया था। वह उन्हें ज्योतिष के गुर भी बताता था। दिल्ली के जनकपुरी निवासी गुरप्रीत ने जांच टीम को बताया कि वह लीना के अलावा भी कई विदेशी महिलाओं के संपर्क में था। लीना का शव 20 अक्तूबर को एमसीडी स्कूल के पास मिला था और उसके हाथ-पैर जंजीर से बंधे थे। 

पुलिस अधिकारियों को संदेह है कि गुरप्रीत ने अपने पिता से ज्योतिष सीखी और इसका इस्तेमाल विदेशी महिलाओं को लुभाने के लिए किया। दिल्ली के दो होटलों में रुकी थी लीना एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लीना 11 अक्तूबर को भारत आई और पश्चिमी दिल्ली के दो अलग-अलग होटलों में रुकी। पहले होटल में 16 अक्तूबर तक रुकी। फिर दूसरे होटल में चली गई। माना जा रहा है कि होटल में वह 18 अक्तूबर तक रुकी थी। इसी दिन गुरप्रीत ने उसकी हत्या की थी। 

आरोपी के मोबाइल से चैट बरामद 
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के दो मोबाइल से उसकी अन्य विदेशी महिलाओं के साथ चैट हासिल की गई हैं, लेकिन उसने लीना के साथ अपनी चैट हटा दी है। पुलिस ने कहा कि उसने कई बार स्विट्जरलैंड सहित विभिन्न देशों का दौरा किया है। उसके मोबाइल से कुछ और चैट मिली हैं, जहां उसने कई महिलाओं से रत्न और ज्योतिष के बारे में बात की है। ऐसा संदेह है कि वह उन्हें कीमती पत्थरों की पेशकश कर या ज्योतिष युक्तियों का उपयोग करके दोस्ती के लिए लालच देता रहा है।

फोन अनलॉक करने के लिए विशेषज्ञों की मदद ले रही पुलिस
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लीना का आईफोन भी बरामद कर लिया है, लेकिन उसे अनलॉक नहीं किया जा सका है। ऐसे में पुलिस साइबर विशेषज्ञों की मदद ले रही है। उसके लैपटॉप को भी खंगाला जा रहा है। होटल से बैग बरामद शव की पहचान जांच में अहम हिस्सा है, इसलिए पुलिस डीएनए और बायोमैट्रिक प्रक्रिया की मदद लेने की योजना बना रही है। जिस होटल में लीना रुकी थी, वहां से पुलिस ने एक ट्रॉली बैग बरामद किया है, जिसमें सामान रखा हुआ है, जिसे लीना का ही बैग माना जा रहा है। लीना स्विट्जरलैंड में लॉ फर्म में काम करती थी।


Post a Comment

0 Comments

Home

बिजनौर मे गांव में चोरों का बढ़ता आतंक, 6 माह में तीसरी बार ट्यूबवैलो पर हुई चोरी।