जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने स्पष्ट करते हुए कहा कि ईद उल फितर त्योहार को पूर्व की भांति परम्परागत रूप से मनाया जाएगा और किसी भी नई परम्परा की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी।
आपको बता दे कि जिलाधिकारी श्री मिश्रा ने दिनांक 20 अप्रैल 2023 दोपहर 12ः00 बजे कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में ईद उल फितर त्यौहार पर कानून एवं शांति व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।
जिलाधिकारी ने कहा कि हर त्यौहार हमें शांति, प्रेम एवं साम्प्रदायिकता का संदेश देते है और मानवीय आधार पर सभी के साथ सदव्यवहार करने का उपदेश देते हैं। उन्होंने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखें और जो व्यक्ति चाहे वह कितना ही प्रभावी व्यक्तित्व रखने वाला हो, कानून एवं शांति व्यवस्था को धूमिल करने का प्रयास करता है तो उसके विरूद्व कठोरतम दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने नगर निकाय सहित अन्य सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ईद के मौके पर साफ-सफाई, विद्युत एवं पानी की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी संवेदनशील चिन्हित स्थानों पर स्थापित कैमरों को ऐक्टिवेट करना सुनिश्चित करें जिससे वहां होन वाली गति विधियों पर नजर रखी जा सके।
आपको बता दे कि जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी ईद उल फितर त्योहार पर सर्तक एंव सजग दृष्टि रखते हुए निरतंर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध रखे जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पुलिस अधिकारी अपने भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों से सम्पर्क बनाए रखें और उनसे स्थिति की जानकारी प्राप्त करते रहें ताकि हालात से अद्यतन रूप से अवगत रहें। उन्होनें यह भी निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र के विवादित स्थलों का पूर्व में ही निरीक्षण कर लें और किसी भी अवस्था में नई परम्परा की अनुमति न दें।
साथ ही उन्होंने सचेत करते हुए यह भी कहा कि जिला प्रशासन हर स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए है, और साम्प्रदयिक रूप से संवेदनशील स्थानों का चिन्हिकरण कर वहां विशेष रूप से निगरानी की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी स्थान पर कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाए। उन्होंने यह निर्देश दिए कि प्रत्येक तहसील एंव थाना स्तर पर अमन कमेटियों की मीटिंग आयोजित कर जन सामान्य को पूर्ण साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ के ईद उल फितर त्यौहार को सम्पन्न कराने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था को भलीभाती बनाए रखने के साथ ही जिले में अमन व शांति का वातावरण कायम रखने में सहयोग के लिए प्रेरित करें।
वही पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने स्पष्ट करते हुए कहा कि जिले में साम्प्रदाकि सौहार्द के वातावरण को किसी भी अवस्था में दूषित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होनें सचेत करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति धार्मिक रूप से कोई अपशब्द, भड़काऊ भाषण अथवा धार्मिक उन्माद फैलाने जैसे किसी भी कार्य का दुस्साहस न करे और न ही सोशल मीडिया आदि पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी या पोस्ट की जाए, जिससे शांति एंव कानून व्यवस्था की स्थिति पर कोई आंच आए। उन्होनें सचेत करते हुए कहा कि जिले में शांति एंव कानून व्यवस्था की स्थिति से खिलवाड़ करने वाले तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
आपको यह भी बता दे कि इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरविन्द कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शहरी डा0 प्रवीण रंजन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रामअर्ज, मुख्य चिकित्साधिकारी विजय कुमार गोयल, अन्य विभागीय अधिकारी, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, ई0ओं नगर पालिका/नगर पंचायत सहित समस्त धर्म गुरू आदि मौजूद थे।
DppNews by. शिकुल कुमार



0 Comments
Thanks