सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच के लिए CBI की एसआईटी टीम का गठन, 4 अधिकारी हुए शामिल...
CBI ने सुशांत केस की जांच के लिए बनाई एसआईटी
संयुक्त निदेशक समेत चार अधिकारी करेंगे जांच
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में SC के आदेश होगी CBI जांच. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की गुत्तथी सुलझाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने साबीआई जांच के आदेश जारी किेए है, जिसके बाद सीबीआई ने एक एसआईटी टीम का गठन किया है. जिसमें चार वरिष्ठ अधिकारी शामिल किए गए हैं. बुधवार को इस संबंध में फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस केस की जांच का अधिकार सीबीआई को है.
बता दें कि सीबीआई ने इस मामले की जांच के लिए पहले से हा सारी तैयारी कर रखी थी. सुप्रीम कोर्ट का आदेश मिलते ही सीबीआई की ओर एक एसआईटी टीम का ऐलान कर दिया गया. एसआईटी का नेतृत्व सीबीआई के जॉइंट डायरेक्टर मनोज शशिधर करेंगे. जिनके साथ गगनदीप गंभीर, एसपी नूपुर प्रसाद और एडिशनल एसपी अनिल यादव इस टीम का हिस्सा होंगे. इन सभी पर सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच के लिए चुना गया है.



0 Comments
Thanks